जिन हाथों को स्टील निर्माण करना आता है, उन्हें अपने श्रम का दाम लेना भी आता है: हरि ओम
बीएकेएस ने की बड़ी लड़ाई के लिए बीएसएल कर्मियों से अपनी कमर कसने की अपील की
Bokaro:
बोकारो अधिशासी कर्मचारी संघ अध्यक्ष हरि ओम ने कहा कि प्रबंधन ने 1170 दिन का बकाया पैसा नहीं देना की मंशा जता दी है. प्रतिकार स्वरूप हमारे भिलाई तथा बर्नपुर के साथियों ने एक दिवसीय हड़ताल कर अपना विरोध दर्ज कराया. उसके बाद भी इस अड़ियल प्रबंधन को नहीं समझ आ रहा है. कहा कि हम ये पैसा किसी से भीख नहीं मांग रहें है. यह पैसा हम लोगों की खून पसीने और मेहनत की कमाई है. कहा कि जिस दौर में पूरा विश्व अपने घरों में दुबका था, उस समय हम लोग अपने जान जोखिम में डाल हर एक काम देश के नाम करने में पीछे नहीं रहे है. हमारे कई साथियों ने इस दरमियान अपनी जान तक गवां दी. उनके आश्रितों को न तो नियोजन दिया गया और न ही उचित मुआवजा. ऊपर से उस दौर का एरियर भी देने में प्रबंधन अड़ियल व्यवहार अपनाएं हुए हैं. जो हम कामगारों को ठेस पहुंचाती है.
उन्होंने कहा कि पिछले 95 माह से वार्ताओं का दौर देख-देख कर हम सभी का धैर्य समाप्त हो चुका है. इतना ही नहीं बोनस के नाम पर चूरन देने की परिपाटी को व्यवहार में शामिल कर लेना किसी भी सूरत में अमान्य है. दूसरी ओर अधिकारियों को 2007 का, मात्र 11 माह के एरियर के रूप में 309 करोड़ की राशि, वो भी 18% ब्याज के साथ भुगतान किया जाता है. वह भी तब जब कंपनी को प्रथम तिमाही में मात्र 11 करोड़ लाभ हुआ. इसके बाद भी प्रबंधन अपनी हिस्सेदारी लेने में कोई कोताही नहीं बरत रहा. क्योंकि प्रबंधन को पता है कि हम सभी लड़ना भूल गए है, संघर्ष करना भूल गए.आगे उन्होंने कहा कि इस अड़ियल प्रबंधन को यह बताना का वक्त आ गया है. हम सभी मिलकर प्रबंधन को बताएंगे कि न कि जिन हाथों को इस्पात निर्माण करना आता है, उन्हें अपने श्रम का दाम लेना भी आता है. उन्होंने अपने साथ कर्मचारियों से आह्वान किया कि आप सभी बड़ी लड़ाई की तैयारी में लग जाएं, ताकि इस अड़ियल प्रबंधन का पुरजोर विरोध कर अपने समर्थ बल से परिचय करवा सके.