…सांसद ने दी सफाई कहा दोहरा चरित्र नहीं है उनका

…सांसद ने दी सफाई कहा दोहरा चरित्र नहीं है उनका
इस खबर को शेयर करें...

बोकारो :
धनबाद के सांसद ढुलू महतो ने मंगलवार को बोकारो विधायक बिरंची नारायण के आवास पर प्रेस कांफ्रेंस किया और सरकार के काम काज पर सवाल उठाया। सांसद ने अंदरखाने कांग्रेस प्रत्याशी की मदद के सवाल पर दो टूक जवाब दिया। स्व. समरेश सिंह उनके राजनीतिक गुरू थे I पर आज वे भाजपा के सांसद हैं।  अपने लोकसभा क्षेत्र के एक-एक सीट पर कमल खिलाने में सहयोग देने का काम करेंगे। उनका चरित्र दोहरा नहीं है। बोकारो से भाजपा की ही जीत होगी। सांसद ने प्रदेश में एनडीए की सरकार बनने का दावा किया। कहा कि हेमंत सोरेन की जनता के लिए नहीं लूटने के लिए बनी थी। राज्य में कोयला, लोहा, बालू आदि की लूट जारी है। बालीडीह के अलावा अन्य स्थलों पर अवैध माइनिंग खोला गया है। लोगों खास कर आदिवासियों पर अत्याचार बढ़ा है। कहा कि राज्य में विकास कार्य रोक दिया गया है। सरकारी कार्यालय में बिना पैसे के काम नहीं हो रहा है। सरकार विधवा, दिव्यांग को पेंशन नहीं दे पा रही है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने युवाओं को नियोजन व बेरोजगारी भत्ता देने का वायदा किया था। अब उसे भूल गए हैं। कहा कि भाजपा की सरकार बनने के बाद अस्थायी कर्मचारियों को स्थायी किया जाएगा।  मौके पर बोकारो के विधायक बिरंची नारायण, मिहिर सिंह चौधरी, कमलेश राय, शशिभूषण ओझा मुकुल, मुकेश राय, बैद्यनाथ प्रसाद आदि उपस्थित थे।

Loading

Prabhat Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *