पहले चोरी की बाइक को मार्केट में छोड़ दूसरी बाइक उड़ाई ले गया चोर
Bokaro :
बालीडीह थाना पुलिस में सोमवार शाम करीब सवा 7 बजे बाइक चोरी की अजीबोगरीब घटना हुई. बाइक चोरों ने पहले सिंह टोला स्थित प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र में दवा खरीद रहे बिनोद कुमार सिंह की हिरो होंडा स्प्लेंडर प्लस बाइक (संख्या JH 09 0315 ) चोरी कर निकल भागा. इसकी भनक लगते ही बाइक की तलाश में लोग जुट गए. बालीडीह थाना पुलिस को भी सूचित कर दिया गया. वहीं, चोरों द्वारा बाइक को गोविंद मार्केट के फल दुकान के पास छोड़ कर, वहां खड़ी होंडा यूनिकॉर्न (संख्या JH 09 AE 6382) ले उड़ा. बता दें कि बिनोद कुमार सिंह जो LIC Agent है, अपनी बाइक लेकर घर लौट गए, जबकि छतनीटांड़ निवासी प्रिंस कुमार के स्वजन बाइक की तालाश में जुट गए.
बाइक खड़ी कर सब्जी खरीदारी कर रहे थे मां-बेटा :-
छतनीटांड़ निवासी प्रिंस कुमार (पिता किशोर कुमार सिंह) ने बताया कि चाचा बिनोद सिंह की बाइक लेकर मां-बेटा गोविंद मार्केट में सब्जी खरीदारी कर रहे थे. सब्जी खरीदारी के बाद जब बाइक के पास पहुंचे, बाइक गायब मिली. खोजबीन शुरू हुई. इस बीच प्रधानमंत्री औषधि केंद्र से गायब हुए बाइक मालिक बिनोद सिंह अपनी बाइक खोजते हुए पहुंचा. बात-बात में भेद खुली कि चोरी गई बिनोद सिंह की बाइक गोविंद मार्केट के फल दुकान में खड़ी कर, बगल में खड़ी बाइक लेकर चोर उड़ गए. इस बाबत बालीडीह थाना से संपर्क करने का प्रयास किया गया. लेकिन संपर्क नहीं हो सका.