संयंत्र में भागने के क्रम में चोरी का आरोपी जख्मी
भारी मात्रा में कॉपर केबल बरामद
Bokaro:
बोकारो इस्पात संयंत्र के कोक ओवन एरिया में सीआईएसएफ की दबिश के कारण भाग रहा चोरी का आरोपी महावीर गोप गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे सीआईएसएफ यूनिट की टीम ने माराफारी पुलिस के हवाले किया। इधर पुलिस ने रविवार को आरोपी बालीडीह गोप टोला निवासी जख्मी को सदर अस्पताल में इलाज के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी सहयोगियों के साथ अनाधिकृत रूप से संयंत्र में प्रवेश कर कोक ओवन एरिया में बैट्री से कॉपर केबल की चोरी करने में लगा हुआ था। संयंत्र की आंतरिक सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ यूनिट की टीम व क्राइम ब्रांच की टीम संयुक्त रूप से उक्त एरिया में भ्रमणशील थी। टीम के मूवमेंट पर चोर गिरोह के सदस्य इधर उधर भागने लगे। झाड़ी व अंधेरे का फायदा उठाकर कई तो मौके से निकल पड़े। परंतु पकड़ा गया आरोपी ऊंचाई से कूद कर भागने के क्रम में जख्मी हो गया। जिसे सीआईएसफ टीम ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी से पूछताछ के आधार पर अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। इधर घटनास्थल से भारी मात्रा में चोरी किए गए कॉपर केबल बरामद किए गए हैं। घटना की विस्तृत जानकारी इकट्ठा करने के लिए इंस्पेक्टर मोहम्मद आजाद ने रविवार शाम संयंत्र के अंदर घटनास्थल का मुआयना किया।