चंदनकियारी में 15 राउंड व बोकारो में 24 राउंड की होगी मतगणना
Bokaro :
Jharkhand विधानसभा चुनाव का परिणाम 23 नवंबर को घोषित हो जाएगा. बोकारो जिला प्रशासन द्वारा 23 नवंबर को होने वाली मतगणना के लिए तैयारी का दौर अंतिम चरण में है. आईटीआई मोड़ चास स्थित बाजार समिति में मतगणना केन्द्र बनाया गया है. जहां बोकारो जिला के गोमिया, बेरमो, बोकारो तथा चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र के मतों की गणना होगी.
किस विधान सभा क्षेत्र के लिए कितना राउंड :
जिला के बोकारो विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 588 बूथ है. 588 बूथों की मतगणना 24 राउंड में होगी. इसके लिए 25 टेबल लगाया गया है. जबकि सबसे कम चंदनकियारी के 297 बूथों की मतगणना 15 राउंड में होगी. जिसका गणना 20 टेबल पर पूरी होगी. वहीं, गोमिया के 341 बूथों के मतों की गणना 17 राउंड में तथा बेरमो के 355 बूथों की मतगणना 18 राउंड में पूरी होगी.
जबकि गोमिया, बेरमो, बोकारो तथा चंदनकियारी विधानसभा के लिए पड़े लगभग 16 हजार पोस्टल बैलेट की गणना अलग से होगी. इसमें बोकारो में 12 टेबल पर, चंदनकियारी में सात टेबल पर, बेरमो व गोमिया में आठ-आठ टेबल पर होगी. मतगणना केन्द्र पर तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था होगी. वज्रगृह की सुरक्षा केन्द्रीय सुरक्षा बल के जिम्मे रहेगी. जबकि परिसर की सुरक्षा राज्य सशस्त्र बल के जिम्मे होगी. वहीं, बाहर की सुरक्षा जिला बल करेगी. इसके अलावा चारों ओर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की व्यवस्था है.
https://www.facebook.com/share/p/5eP6dxQXmHibGm5D/
मतगणना एजेंट की नियुक्त के लिए चुनाव आयोग का नियम :
1. काउंटिंग एजेंट की नियुक्ति काउंटिंग एजेंट की नियुक्ति फार्म-18 के माध्यम से किया जाएगा.
2. फार्म में काउंटिंग एजेंट का पूरा नाम, पता और अन्य आवश्यक विवरण दिया जाएगा.
3. उम्मीदवार या उनके आधिकारिक चुनाव एजेंट द्वारा यह फार्म मतगणना से पहले संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर को जमा करेंगे.
4. प्रत्येक उम्मीदवार हर मतगणना टेबल पर एक एजेंट और एक रिलीवर एजेंट नियुक्त कर सकते है.
5. काउंटिंग एजेंट को चुनाव आयोग द्वारा जारी पहचान पत्र जारी किया जाएगा, जिसे दिखाने पर ही मतगणना केन्द्र में प्रवेश मिलेगा.
6. काउंटिंग एजेंट को मतगणना प्रक्रिया शुरू होने से पहले काउंटिंग हॉल में पहुंचना होगा.
7. काउंटिंग हाल में मोबाइल फोन, कैमरा, या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाना प्रतिबंधित है.
8. काउंटिंग एजेंट को यह सुनिश्चित करना है कि वोटों की गिनती निष्पक्षता से हो.
9. एजेंट को उनके उम्मीदवार के टेबल पर बैठाया जाएगा.
10. काउंटिंग एजेंट को मतगणना के दौरान चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित आचार संहिता का पालन करना है.