आज सीएम बोकारो के तीन स्थानों पर करेंगे सभा
Bokaro :
आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मंगलवार को पांच चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। पहली सभा टुंडी विधानसभा में प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो के लिए करेंगे। दूसरी सभा चंदनकियारी के महाल में होगी। यहां प्रत्याशी उमाकांत रजक के पक्ष में चुनावी सभा करेंगे।
इसके बाद तीसरी सभा बेरमो विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल के पक्ष में चांपी में तथा चौथी सभा गोमिया के कुर्कनालो बाजार में झामुमो प्रत्याशी योगेन्द्र महतो के पक्ष में करेंगे। इसके बाद दिन की अंतिम सभा रामगढ़ के दुलमी में वहां के प्रत्याशी के पक्ष में करेंगे। मुख्यमंत्री के साथ सभी स्थानों पर वहां के स्थानीय प्रत्याशी रहेंगे।