ट्रांसपोर्टर सभी सेफ्टी मेजर का करेंगे अनुपालन, नहीं करने पर होगी कार्रवाई : SDO
सड़क पर डस्ट के लिए तय सिड्यूल पर पानी छिड़काव सुनिश्चित करने का निर्देश
Bokaro :
बेरमो प्रखंड सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो मुकेश मछुआ की अध्यक्षता में सीसीएल एवं डीवीसी क्षेत्र अंतर्गत छाई ओवरलोड, कोयला ओवरलोड हाईवा ट्रकों एवं वायु प्रदूषण जैसे विभिन्न बिंदुओं पर सभी संबंधित पक्षों के साथ बैठक किया. मौके पर एसडीपीओ बेरमो वी एन सिंह, बीडीओ बेरमो मुकेश कुमार, सीओ संजीव कुमार, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार, ट्रक एसोसिएशन के प्रतिनिधि, आरडब्ल्यूडी के अभियंता, केंद्रीय अध्यक्ष झारखंड ओवरलोड छाई कोयला एवं वायु प्रदूषण आदि उपस्थित थे.
बैठक में एसडीओ ने वायु प्रदूषण को रोकने के लिए सड़कों पर पानी का नियमित सिड्यूल अनुसार छिड़काव करने का निर्देश संबंधित को दिया. वहीं, ट्रांसपोर्टर द्वारा छाई परिवहन के दौरान सुरक्षा मानकों, परिवहन नियमों का अनुपालन करने को कहा. इसमें किसी भी तरह की कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो ने कहा कि निर्देशों का अनुपालन नहीं करने वालों के विरूद्ध नियम के तहत कार्रवाई की जाएगी.
जानकारी हो कि, पिछले दिनों सुरज महतो, केन्द्रीय अध्यक्ष, झारखण्ड ओभरलोड छाई कोयला एवं वायु प्रदुषण, कार्यालय ग्राम+पो०-पिछरी, बेरमो ने उपायुक्त बोकारो को समर्पित अपने ज्ञापन में 15 सूत्री माँगों से अवगत कराया था, जिसमें CCL एवं DVC क्षेत्रान्तर्गत छाई ओवरलोड, कोयला ओवरलोड हाईवा ट्रकों का एवं वायु प्रदूषण जैसे बिन्दुओं का उल्लेख किया गया था. जिस पर उपायुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो को बैठक कर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा कर जरूरी निर्देश देने को कहा था, जिसको लेकर आज बैठक हुई.
चास नगर निगम क्षेत्र से संबंधित शिकायत शहरवासी टोल फ्री नंबर 18005723626 (गारबेज) एवं 18001202929 (पीजीएमएस पोर्टल)/ 9234027898 पर करें.