बियाडा के औधोगिक ईकाईयों द्वारा व्यापक प्रदुषण फैलाने से परेशान ग्रामीणों ने डीसी से लगाई गुहार 

बियाडा के औधोगिक ईकाईयों द्वारा व्यापक प्रदुषण फैलाने से परेशान ग्रामीणों ने डीसी से लगाई गुहार 
इस खबर को शेयर करें...

ग्रामीणों के आवेदन पर 15 दिनों के अंदर जांच कर उचित कार्रवाई का डीसी ने दिया भरोसा

Bokaro:
बालीडीह थाना क्षेत्र स्थित गोडावाली उत्तरी पंचायत के ग्रामीण बोकारो औधोगिक क्षेत्र में संचालित कल-कारखानों द्वारा फैलाएं जा रहे, प्रदूषण की मार लगातार झेल रहे है. स्थानीय ग्रामीण तरह-तरह के बीमारियों से ग्रस्ति हो रहे हैं. यहां तक की पशु-पक्षी भी प्रदूषण का दंश झेलने को विवश है. न तो जलाशय का पानी पीने व नहाने योग्य रह गया है, और न ही हवाएं सांस लेने लायक रहने दी गई है. घर-बाहर दोनों ही जगह प्रदूषण काल बन कर मंडरा रहा है. ये बातें गोडावाली निवासी श्याम लोचन सिंह, गोपाल सिंह, जय नारायण मरांडी, साकिब अंसारी, सुनील सिंह, फिरोज अंसारी सहित अन्य ने कही. ये सभी, स्थानीय ग्रामीणों का हस्ताक्षर युक्त आवेदन लेकर बोकारो उपायुक्त कार्यालय पहुंचे थे. जहां उपायुक्त विजया जाधव से मिलकर औधोगिक इकाईयों से फैलाई जा रही प्रदूषण से ग्रामीणों को हो रही समस्याओं से अवगत कराया. कहा कि बोकारो औधोगिक क्षेत्र के आसपास गोडावाली उत्तरी, गोडावाली दक्षिणी तथा माराफारी पुनर्वास पंचायत के साथ बड़ी संख्या में कुर्मीडीह क्षेत्र के लोग प्रदूषण की विभिषिका झेलने को विवश हैं. वर्षों से इस समस्या का कोई हल नहीं निकला जा रहा है. कहा कि घर के बगल में टायर फैक्ट्री इंडक्शन फैक्ट्री सहित अन्य कंपनियों द्वारा पर्यावरण के तय मानक का पालन नहीं किया जा रहा है. फैक्ट्रियों संचालक खुलेआम तय मानकों की धज्जियां उड़ाते हुए, मनमानी पर उतारू है. जिससे आमजन मानस की परेशानी दिन ब दिन बढ़ती जा रही है.
डीसी ने 15 दिनों के अंदर इस पर कार्रवाई करने का दिया आश्वासन:- 
बोकारो डीसी विजया जाधव ने ग्रामीणों की बात को गंभीरता से सुना. इस जनहित मुद्दे पर उचित कार्रवाई करने की बात कहीं. ग्रामीणों ने बताया कि बोकारो डीसी ने 15 दिनों के अंदर ग्रामीणों की समस्याओं पर जांच कर, प्रभावी कदम उठाए जाने का आश्वासन दिया है. कहा कि हम सभी को उम्मीद है कि डीसी द्वारा जल्द व त्वरित कार्रवाई की जाएगी. समय रहते इस दिशा में पहल नहीं की गई, तो क्षेत्र के ग्रामीणों को प्रदूषण का घातक परिणाम झेलना पड़ेगा.

Loading

Prabhat Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *