अनियंत्रित पिकअप वैन एनएच 23 से अनियंत्रित होकर गुमटी को मारी टक्कर, दो घायल

अनियंत्रित पिकअप वैन एनएच 23 से अनियंत्रित होकर गुमटी को मारी टक्कर, दो घायल
इस खबर को शेयर करें...

Bokaro:

बालीडीह थाना मोड़ पर सोमवार सुबह पेटरवार की ओर से सब्जी लेकर आ रही पिकअप वैन अनियंत्रित होकर एक गुमटी तथा साथ में लगे घर पर जा घुसी. घटना में रेलवे ऑपरेटिंग विभाग के कर्मचारी 47 वर्षीय संतोष कुमार झा तथा गुमटी संचालक मुर्तजा अंसारी की पत्नी घायल हो गई. वहीं मौके का फायदा उठाकर वाहन चालक फरार हो गया. इधर, सूचना मिलते ही सीनियर ट्रेन मैनेजर सह दपू रेलवे मेंस कांग्रेस सक्रिय सदस्य प्रदीप कुमार भौमिक घटनास्थल पहुंचे. आनन-फानन में घायल संतोष कुमार झा को उठाकर ऑटो रिक्शा में लेकर रेलवे डॉक्टर से परामर्श कर के एम मेमोरियल अस्पताल पहुंचाया. श्री झा के सर तथा कमर में चोट लगी है. फिलहाल वो आईसीयू में एडमिट है. वहीं घायल महिला (मुर्तजा अंसारी की पत्नी) को उनके परिजनों द्वारा बीजीएच में भर्ती कराया गया. महिला के सर तथा हाथ में चोट लगी हे. घटना की सूचना पर पहुंची बालीडीह थाना पुलिस पिकअप वैन को थाना ले गई.

घायल रेलवे कर्मी

टहलने निकला था रेलवे कर्मी-
इस घटना के संबंध में प्रदीप कुमार भौमिक ने बताया कि संतोष कुमार झा मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे. इस बीच मुर्तजा अंसारी के दुकान पर पहुंचकर पेपर पढ़ने लगे. इसी बीच एनएच 23 से गुजर रही पिकअप वैन अचानक अनियंत्रित होकर रेलवे स्टेशन की ओर तेजी से मुडी और देखते ही देखते गुमटी और साथ में बने कमरे में जा धंसी. वहीं, घायल महिला अपने घर पर थी.

Loading

Prabhat Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *