नशे में चूर व्यक्ति पर अज्ञात युवकों ने लाठी डंडा तथा चाकू से किया जानलेवा हमला, बीजीएच में चल रहा इलाज 

नशे में चूर व्यक्ति पर अज्ञात युवकों ने लाठी डंडा तथा चाकू से किया जानलेवा हमला, बीजीएच में चल रहा इलाज 
इस खबर को शेयर करें...

पुलिस पहुंचते ही बाइक छोड़ फरार हुए हमलावर, पुलिस ने शुरू की जांच

Bokaro :
Sector 4 LIC मोड़ पर बीती शाम चार अज्ञात युवकों ने एक व्यक्ति की बुरी तरह पिटाई कर दी. घटना शनिवार शाम करीब सवा 6 बजे की है. इस जानलेवा हमले में व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया. स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. इक्का-दुक्का लोगों ने बीच-बचाव का प्रयास किया. लेकिन हमलावर किसी की सुनने को तैयार नहीं थें. किसी ने नजदीकी थाना को घटना की सूचना दी. सायरन बजाती हुई पुलिस पेट्रोलिंग पहुंची. इधर, पेट्रोलिंग वाहन का सायरन सुनते ही हमलावर अपनी दो बाइक JH 09 BD 2027 तथा JH 09 AJ 5814 घटनास्थल पर ही छोड़ कर फरार हो गए. पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए बीजीएच में भर्ती कराया.
होमगार्ड का जवान है घायल संतोष:-
बताया जाता है कि घायल संतोष कुमार होमगार्ड का जवान है, नशे में चूर होकर सेक्टर 4 थाना अन्तर्गत LIC मोड़ के पास पहुंचा था. नशे की हालत में होमगार्ड ने चाकू भांजना शुरू किया, इस चाकूबाजी एक युवक को चाकू लग गई. इसके बाद कुछ लड़कों की टोली द्वारा संतोष कुमार को लाठी, डंडा से पीट कर बुरी घायल कर दिया. होमगार्ड जवान पर चाकू से वार करने की भी बात कही जा रही है. हमलावर सभी युवक खटाल क्षेत्र का निवासी बताया जाता है. जख्मी व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए पुलिस ने बोकारो जनरल अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल घटना के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने मौके से दोनों बाइक को जब्त कर लिया है. साथ ही हमलावरों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला शुरू कर दिया है.

Loading

Prabhat Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *