बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ विहिप का प्रदर्शन
Bokaro :
बांग्लादेश में पिछले कई महीनों से वहाँ के हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध मे विश्व हिन्दू परिषद ने बोकारो में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन चास के पटेल चौक से शुरू होकर उपायुक्त कार्यालय तक पंहुचा. विहिप नेताओं ने बोकारो उपायुक्त को ज्ञापन सौपा. वक्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश की सरकार हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार पर मूकदर्शक है. कहा कि इस नरसंहार के खिलाफ वहां रह रहे, हिन्दुओं द्वारा सुरक्षा एजेंसियों से अपनी सुरक्षा की मांग करने पर उन्हें लाठियों से पीटा जा रहा है. महिलाओं के साथ दुराचार हो रहा है. देशद्रोह का चार्ज लगा कर उनकी गिरफ्तारी की जा रही है. मन्दिरों को क्षतिग्रस्त किया जा रहा है. इससे हम सभी के अंदर रोष है. कहा कि हम भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित सभी मंत्रियों से बांग्लादेश के हिन्दू भाई-बहनों की रक्षा के लिए कदम उठाने की मांग करते है. देश भर में इस कुकृत्य को लेकर जगह-जगह प्रदर्शन हो रहा है. नेताओं ने केंद्र सरकार से तत्काल करवाई की मांग करते हुए बांग्लादेश के उपद्रवियों को चेतावनी दिया कि सब्र का इम्तिहान न लें, नहीं तो इसका खामियाजा भुगतना होगा.