स्व राजेन्द्र महतो के पुत्र विक्रम महतो ने अपने समर्थकों के साथ थामा भाजपा का दामन

स्व राजेन्द्र महतो के पुत्र विक्रम महतो ने अपने समर्थकों के साथ थामा भाजपा का दामन
इस खबर को शेयर करें...

Bokaro:

भाजपा बोकारो के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र महतो के पुत्र विक्रम कुमार महतो अपने समर्थकों के साथ शनिवार को चास में आयोजित कार्यकर्ता मिलन समारोह में भाजपा का दामन थामा. इस दौरान राज्यसभा सांसद सह प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा व बोकारो विधायक सह भाजपा प्रत्याशी बिरंची नारायण ने सभी को अंग वस्त्र देकर स्वागत किया. राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा ने कहा भाजपा अपने कार्यकर्ताओं के दम पर बोकारो विधानसभा में ऐतिहासिक जीत दर्ज कर हैट्रिक लगाने को तैयार है. स्व० राजेन्द्र महतो ने भाजपा पार्टी को सींचने का काम किया था. उनके पुत्र विक्रम महतो का पार्टी में आने से पार्टी और मजबूत होगी . कहा झारखंड में भाजपा की सरकार बनना तय है. कहा कि राज्य के युवा व महिलाओं ने इस जनविरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है. बोकारो विधायक सह एनडीए प्रत्याशी बिरंची नारायण ने कहा सभी के सहयोग से राजधानी रांची की तर्ज पर बोकारो विधानसभा का विकास करेंगे. कहा कि मेरा लक्ष्य बोकारो को झारखंड का एक नंबर विधानसभा के रूप में बनाना है. स्व राजेन्द्र महतो के सपना को विक्रम महतो के साथ मिलकर पूरा करेंगे. भाजपा हमेशा विकास और सेवा के लिए प्रतिबद्ध है.

विक्रम महतो के साथ शामिल होने वाले प्रमुख लोग-

मुख्य रूप से चास के गोपाल शाह, नीरज गुप्ता , प्रदीप सिंह, मंजू देवी, पूर्व मुखिया युधिष्ठिर महतो, नकुल महतो, रानी मालाकार, मीना देवी, क्रिस्टा सोरेन, मालती देवी, शिबू बाउरी, मुटुक शहिस, मनभूल सिंह, जवाहर लाल चौधरी, सागर रजवार, रवि रजवार, डीके त्रिवेदी, कमलेश गोराई, मुन्ना ठाकुर, मुकेश राठौर, किंकर महतो, अरुण सिंह, दीपक कुमार, टिंकू कुमार, अशोक कुमार, महेश महतो, आयुष, अमित कुमार, अशोक राय, दलू महतो, ओमप्रकाश महतो, राजाराम, अरुण पंडित, सुबोध सिंह सहित सैकड़ों लोग शामिल थें. मौके पर भाजपा नेता माथुर मंडल, त्रिलोकी सिंह, अजीत महतो, कन्हैया पांडेय सहित अन्य उपस्थित थे.

Loading

Prabhat Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *