दो मुंहआ नदी पर निर्माणाधीन पुल पर ग्रामीणों ने लगाया अनियमित का आरोप

दो मुंहआ नदी पर निर्माणाधीन पुल पर ग्रामीणों ने लगाया अनियमित का आरोप
इस खबर को शेयर करें...

Bokaro/Gomia :

गोमिया प्रखण्ड सूदूरवर्ती लोधी पंचायत के तीसरी गांव में दो मुंहआ नदी पर पुल का निर्माण कार्य चल रहा है. निर्माणाधीन पुल में उपयोग में लायी जा रही सामग्री से की गुणवत्ता को लेकर स्थानीय रहिया वासियों ने अनिमित का आरोप लगाया. ग्रामीणों का कहना है कि 4 दिसंबर को संवेदक द्वारा रात के अंधेरे में पुल की ढलाई कराई जा रही थी. ग्रामीणों के विरोध कर काम रोक दिया गया. सुबह संवेदक पहुंचा. ढलाई काम पुनः शुरू कर दिया गया. ग्रामीणों ने विरोध करते हुए संबंधित अधिकारी की उपस्थिति में ढलाई का काम करने की बात कही. पंचायत समिति सदस्य यशवंत कुमार ने कहा कि पुल की गुणवत्ता के लिए अधिकारी की उपस्थिति में ढलाई होना चाहिए. उन्होंने कहा हमने काम को बंद नहीं किया है, बल्कि काम सही तरीके से हो इसके लिए आवाज उठाई है.

इधर, संवेदक ने गुणवत्ता के साथ किए जाने की बात कही. कहा कि रात में पुल ढालने के वक्त लाइट की उचित व्यवस्था थी. साथ ही पुल निर्माण में गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया जा रहा है.

Loading

Prabhat Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *