डिलीवरी बॉय द्वारा बाइक रैली निकाल मतदाताओं को किया गया जागरूक
Bokaro:
मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप कोषांग के द्वारा लगातार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, स्वीप नोडल डा. सुमन गुप्ता, शक्ति कुमार, सहायक नगर आयुक्त चास प्रियंका कुमारी, डीडीएम कंचन कुमारीआदि ने हरी झंडी दिखाकर बाइक रैली का रवाना किया. बाइक रैली में जोमैटो एवं स्विग्गी कंपनियों के डिलीवरी बॉय शामिल हुए. शहरी उदासीनता को त्याग शहरवासियों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया.
शहरी क्षेत्र में फूड पैकेट के साथ डिलीवरी बॉय उपभोक्ताओं को 20 नवंबर को मतदान करने के लिए प्रेरित करने वाले स्टीकर भी उपलब्ध कराएंगे. मौके पर अपार समाहर्ता मुमताज अंसारी ने कहा कि जिले का मतदान प्रतिशत संतोषजनक नहीं है. मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर प्रतिदिन विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है. इसी कड़ी में बोकारो शहरी क्षेत्र में फूड डिलीवरी करने वाले डिलीवरी बॉय के साथ मतदाता जागरूकता बाइक रैली का आयोजन किया गया. उन्होंने आम जन मानस से स्वयं मतदान करने एवं अपने आस पास दूसरें लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करने की बात कहीं.
बाइक रैली में शामिल लोगों ने हाथों में मतदान करने वाले लिखे सलोग्न तख्ती के माध्यम से आगामी 20 नवंबर 2024 को मतदान करने हेतु आम जन मानस को प्रेरित किया. सभी लोगों ने चुनाव आयोग का है आव्हान, सबको करना है मतदान…, आओ सब मिलकर गाएँ हम देने वोट जरूरी जाएँ, देश के मतदाता है वोट देना आता है, उम्र अठारह पूरी है मत देना बहुत जरूरी है, प्रजातंत्र से नाता है भारत के मतदाता हैं, आओ मिलकर अलख जगाएँ, शत-प्रतिशत मतदान कराएँ आदि नारों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया. मौके पर स्वीप नोडल पदाधिकारी द्वय ने लोगों को मतदान करने के लिए मतदाता प्रतिज्ञा दिलाया.