रेलवे यूनियन की मान्यता को लेकर मतदान शुरू, शांतिपूर्ण माहौल में कर्मियों ने किया मतदान 

रेलवे यूनियन की मान्यता को लेकर मतदान शुरू, शांतिपूर्ण माहौल में कर्मियों ने किया मतदान 
इस खबर को शेयर करें...
Bokaro :
रेलवे यूनियन की मान्यता को लेकर चुनाव प्रक्रिया के तहत बुधवार को शांतिपूर्ण माहौल में रेलवे कर्मचारियों ने मतदान किया. दक्षिण पूर्व रेलवे आद्रा मंडल के बोकारो सेक्शन में रेलवे कर्मचारियों के लिए चार मतदान केंद्र है. इनमें कोटशीला में मतदान केंद्र संख्या 10, इलेक्ट्रिक लोको शेड इस्पात नगर में मतदान केंद्र संख्या 11, पीडब्ल्यूआई में मतदान केंद्र संख्या 12 तथा एईएन कार्यालय में मतदान केंद्र संख्या 13 की व्यवस्था है. जहां से सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक रेलवे कर्मचारी अपना मतदान कर सकेंगे. बोकारो सेक्शन में करीब तीन हजार वोटर है. मतदान के पहले दिन लगभग 50 फीसदी के आसपास मतदान हुआ.
https://prabhatlive.com/voting-started-regarding-recognition-of-railway-union-employees-voted-in-a-peaceful-environment/
दपू मेंस कांग्रेस
बोकारो में तीन सबसे सक्रिय यूनियन :-
आद्रा रेल मंडल के बोकारो में तीन प्रमुख यूनियन की सक्रियता रही है. इनमें दपू रेलवे मेंस कांग्रेस, दपू रेलवे मेंस यूनियन तथा दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ (DPRMS) शामिल है. पिछले चुनाव (2013) में दक्षिण पूर्व रेलवे में मेंस कांग्रेस का दबदबा रहा था. वहीं, दूसरे स्थान पर मेंस यूनियन था. जबकि DPRMS तीसरे स्थान पर था. यहां चुनाव 11 वर्ष बाद एकबार फिर रेलवे कर्मियों को अपना मनचाहा यूनियन चुनने का अवसर मिला है. मतदान की तिथि 4, 5 तथा 6 को रखी गई है. जबकि 12 दिसंबर को मतगणना होगी. देखना दिलचस्प होगा की इस चुनाव में रेलवे कर्मियों द्वारा किस यूनियन को मान्यता दिया जाएगा, जो आगे आने वाले भविष्य में रेलवे सिस्टम से कर्मियों को उनका अधिकार दिलायेगा.
https://www.facebook.com/share/p/cUHq1N1ucCopmQqg/
DPRMS
NPS, UPS तथा OPS के मुद्दे को लेकर चुनावी माहौल में वोटर को रिझाने का हुआ प्रयास :- 
NPS (न्यूज पेंशन स्कीम) जो वर्ष 2004 से लागू हुआ. इससे रेलवे कर्मियों को मिलने वाले पेंशन व्यवस्था को समाप्त किए जाने से कर्मियों में नाराजगी उत्पन्न हुई. UPS (यूनिफाइड पेंशन स्कीम) कर्मियों से 10 फीसदी डीडक्श अमाउंट को जमा रखा कर, बेसिक का 50 फीसदी देने की बात कही जा रही है. इसके साथ ही एनपीएस तथा यूपीएस में से रेलवे कर्मी अपनी च्वाइस दें सकते हैं. OPS (ऑल्ड पेंशन स्कीम) बेसिक का 50 फीसदी के साथ सरकार द्वारा बेसिक का 50 योगदान तथा डीए (महंगाई भत्ता) शामिल था. ये जानकारी मेंस कांग्रेस के पदाधिकारियों ने दी. मेंस कांग्रेस तथा डीपीआरएमएस दोनों यूनियन रेलवे कर्मियों को ओपीएस तथा मेंस यूनियन यूपीएस के मुद्दे पर सहमत हैं.

Loading

Prabhat Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *