रेलवे यूनियन की मान्यता को लेकर दूसरे दिन भी हुआ मतदान
Bokaro :
दक्षिण पूर्व रेलवे बोकारो सहित आद्रा मंडल के विभिन्न सेक्शन में शांतिपूर्ण ढंग से यूनियन चुनाव को लेकर मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. यूनियन नेता तथा संगठन के पदाधिकारी इस दौरान रेलवे कर्मियों के मिजाज को भांपते दिखें. दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ (DPRMS) के कार्यकारी अध्यक्ष बोकारो विवेक पांडेय ने बताया कि रेलवे कर्मी मतदान को लेकर उत्साहित है. 2013 के बाद पहली बार रेल कर्मचारियों को अपने लिए यूनियन चुनने का अवसर मिला है. कहा कि हमारा यूनियन ओल्ड पेंशन स्कीम के लिए हमेशा से मुखर रहा है. हम निजीकरण के खिलाफ भी अपनी आवाज बुलंद करते रहें हैं. वहीं, रेलवे कर्मियों के अन्य ज्वलंत समस्याएं हमारी मांग में शामिल हैं. हमने कर्मचारियों से अपने पक्ष में मतदान करने के लिए प्रयास किया. अब रेलवे कर्मियों अपना मतदान कर अपनी इच्छानुसार मोहर लगा रहे हैं. उम्मीद है कि अधिक से अधिक कर्मचारी संघ के पक्ष में मतदान कर हमारे यूनियन को अवसर देंगे.
इस दौरान मुख्य रूप से सचिव रंजीत श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष आद्रा मंडल बनवारी सिंह, रंजीत टंडी, मुकेश मंडल, सीओबी मुकेश कुमार, सहायक सचिव रामजी साह, संगठन सचिव अवधेश कुमार, अमित मांझी, करमचंद, राजेश्वर, मुकेश कुमार, बृजमोहन, कमलेश कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे.