जरीडीह प्रखंड के 10 पंचायतों में 5 दिनों से बंद है जलापूर्ति
Bokaro :
जैनामोड़ ग्रामीण जलापूर्ति योजना खुटरी पानी टंकी से रोजाना सुबह दस पंचायतों को मिलने वाला सप्लाई पानी, विगत पांच दिनों से बंद है. इस कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सिस्टम को चला रहे संवेदक के प्रतिनिधि अमर मिश्रा ने बताया कि तुपकाडीह तेनु बोकारो नहर के पम्प हाउस में मशीन खराब हो गया है. अपनी मां के निधन से गमजदा होने के बाद भी कोलकाता से मिस्त्री को बुलाया गया है. पानी बंद होने की जानकारी पेयजल आपूर्ति विभाग को दे दी गई है. मशीन बनने के बाद जल्द ही पानी सप्लाई का काम सुचारू हो जाएगा.