हमने झारखंड बनाया है हम ही संवारेंगे, सरकार बनी तो जीरो बिजली बिल होगा : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
हवाई चप्पल वाले करेंगे हवाई सफर, हर घर को पाईपलाइन से मिलेगी डोमेस्टिक गैस की सप्लाई
Bokaro:
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र स्थित चंडीपुर फुटबॉल मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. जय जोहार के साथ उन्होंने अपने संबोधन की शुरूआत की. लुगूबुरु, भैरवनाथ तथा लिलोरी माता के नमन कर अपनी बातों को आगे बढ़ाया. कहा कि झारखंड की जनता ने भाजपा सरकार बनाने की निर्णय ले लिया है. कहा कि झारखंड को हमने बनाया है, हम ही संवारेंगे. 2004-2014 तक दस सालों में मनमोहन सरकार ने झारखंड को 80,000 करोड़ रूपए दिया. वहीं, 2014-2024 तक एनडीए की सरकार केंद्र में रही., इन दस वर्षों में एनडीए सरकार ने झारखंड को 3 लाख करोड़ रूपए दिए, जो लगभग कांग्रेस सरकार द्वारा झारखंड को दिए गए, राशी का चार गुणा है. इसके कारण पूरे झारखंड मे रोड, इंफ्रारास्टक्चर, स्वास्थ्य, रोजगार के क्षेत्र में विकास तीव्र गीत से हुई. कहा कि हमारी सरकार उद्योग-धंधों को बढ़ावा देने का काम करती है. हमने सिंदरी कारखाना चालू करवाया. हजारों युवाओं को रोजगार मिला.
कांग्रेस और हेमंत सरकार पर साधा निशाना-
हेमन्त सरकार पर प्रहार करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि पांच साल में झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार ने सब कुछ लूट लिया. पूरे प्रदेश में भाजपा की लहर है. 23 नवंबर को सरकार बनाने का मैन्डेट मिलने के उपरांत भाजपा सरकार, भ्रष्टाचार में लिप्त यूपीए सरकार के मंत्री को जेल की सलाखों के पीछे भेजने का काम करेगी. हेमन्त सरकार में शामिल कांगेस और जेएमएम ने जनता के हक अधिकार को लूटने का किया है. आज यहां की जनता मुट्टी भर बालू को तरस रही है. धोखाधड़ी कर नेता करोड़ों कमा रहे है. यहां नेताओं के घर से नोटों का पहाड़ बरामद हो रहा है. नोट गिनने वाली मशीन भी थक जा रही है. उन्होंने कहा कि हेमन्त सरकार जनता का पैसा चोरी कर अपने तिजोरी भर रही है. प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पार्टी को आडे़ हाथ लेते हुए कहा कि कांग्रेस ओबीसी, एससी और एसटी को एक दूसरे से लड़ाने का काम कर रही है. कांग्रेस हमेशा से एससी-एसटी-ओबीसी एकजुटता की घोर विरोधी रही है. झारखंड में कांग्रेस और झामुमो ने पेपर लीक माफिया पैदा कर दिया है. जिन्होंने झारखंड के युवाओं के साथ खिलवाड़ किया है,
सौर ऊर्जा से जीरो बिजली बिल करना है-
उन्होंने कहा कि बोकारो से जल्द ही हवाई उड़ान आरंभ होगा. मेरा सपना है कि हवाई चप्पल वाले हवाई सफर कर पाएंगे. जल्द ही कम कीमत पर हर घर में पापइलाइन गैस सप्लाई मुहैया कराई जाएगी. झारखंड में सौर बिजली विकसित की जाएगी. जिससे बिजली बिल जीरो होगा. गो गो दीदी योजना चालू की जाएगी, जिससे आधी आबादी को घर चलाने में सहुलियत होगी. कहा कि हमने कश्मीर में 370 की दीवार को गिरा दिया. कश्मीर में बाबा साहब आंबेडकर का संविधान लागू करवा दिया.
घुसपैठ पर लगाम-
भाजपा झारखंड में घुसपैठ पर लगाम लगाएगी. ताकि आपकी जमीन सुरक्षित रह सके. इसके लिए झारखंड में भाजपा एनडीए की सरकार बनना जरूरी है. हमें मिलकर झारखंड के हर परिवार तक समृद्धि पहुंचानी है. इसलिए आपकी मदद मांग रहा हूं. एनडीए के उम्मीदवारों को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की. पीएम वायुसेना के हेलीकाप्टर से पहुंचे थे. चंदनकियारी के बाद वे गुमला के लिए प्रस्थान कर गए.
नेता प्रतिपक्ष और चन्दनकियारी से एनडीए प्रत्यशी अमर बाउरी ने कहा बंटी और बबली की सरकार ने झारखंड को लूटने काम किया है. विजय संकल्प रैली के मंच पर बोकारो, बाधमारा, बेरमो, धनबाद, सिंदरी, निरसा, बाधमारा और टुडी के विधानसभा प्रत्याशी, भाजपा कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र राय, सांसद ढुल्लू महतो, पूर्व सांसद पीएन सिंह सहित भाजपा पदाधिकारी मौजूद थे.