Jharkhand विधानसभा चुनाव में सबसे अधिक और सबसे कम मतों से विजय प्रत्याशी कौन
Ranchi/Bokaro :
झारखण्ड विधानसभा चुनाव और मतगणना शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. 81 विधानसभा सीटों में से सबसे अधिक 34 सीटें जनता ने झामुमो के झोली में डाली. वहीं इंडी गठबंधन के साथ कांग्रेस के हाथ को 16, राजद को 4 तथा माले को 2 सीटें मिली. जबकि भाजपा को 21, आजसू, जदयू और लोजपा को 1-1 सीटों पर संतोष करना पड़ा. वहीं, पहली बार विधानसभा चुनाव में उतरे जेएलकेएम के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो को जनता ने विधानसभा के अंदर भेजकर खाता खोल दिया. इस चुनाव में सबसे अधिक तथा सबसे कम मतों से जीतने वाले कई प्रत्याशी रहे.
सबसे अधिक मतों से जीतने वाले प्रत्याशी :-
इस विधानसभा चुनाव में झारखंड के उन पांच टॉप नेताओं के बारे में जानें जो सबसे अधिक वोटों से जीत दर्ज करने में कामयाब रहे. इनमें
1. पाकुड़ से कांग्रेस प्रत्याशी निशात आलम 86029 मतों से विजय रहे. उन्होंने आजसू पार्टी के प्रत्याशी के अजहर आलम को हराया. निशात आलम को 1,55,827 मत प्राप्त हुआ.
2. चाईबासा विधानसभा से झामुमो दीपक बरूआ ने भाजपा प्रत्याशी गीता बालमुचू को 64,835 मतों से हराया. श्री बरूआ को 1,07,637 मत प्राप्त हुआ.
3. महेशपुर विधानसभा से झामुमो प्रत्याशी स्टीफन मरांडी ने भाजपा प्रत्याशी अनंत हेंब्रम को 61,175 मतों से हराया. श्री मरांडी को 1,14,924 मत प्राप्त हुआ.
4. मझगांव विधानसभा से झामुमो प्रत्याशी निरल पूर्ति ने भाजपा प्रत्याशी बड़कुंवर गगराई को 59,603 मतों से हराया. श्री पूर्ति को 94,163 मत प्राप्त हुआ.
5. बरही विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी मनोज यादव ने कांग्रेस प्रत्याशी अरुण साहू को 49,291 मतों से हराया. श्री यादव को 1,13,274 मत प्राप्त हुआ.
बॉटम 5 हार-जीत :-
झारखण्ड में जीत की सबसे बड़ा 5 अंतर के बाद बात करते हैं सबसे छोटे जीत की. इसमें
1. मांडू विधानसभा सीट से आजसू प्रत्याशी तिवारी महतो सबसे कम मतों से जीतने वाले प्रत्याशी बनें. उन्होंने कांग्रेस के जेपी भाई पटेल को मात्र 231 वोटों से हराया. श्री महतो को 90,871 मत प्राप्त हुआ.
2. लातेहार से भाजपा प्रत्याशी प्रकाश राम अपने प्रतिद्वंद्वी झामुमो प्रत्याशी बैजनाथ राम से मात्र 434 मतों से विजय रहें. प्रकाश राम को 98,062 मत प्राप्त हुआ.
3. छतरपुर से कांग्रेस प्रत्याशी राधाकृष्ण किशोर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी पुष्पा देवी से मात्र 736 वोटों से विजय रहे. श्री किशोर को 71,857 मत प्राप्त हुआ.
4. डाल्टेनगंज विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी आलोक चौरसिया अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी के एन त्रिपाठी से 890 मतों से विजय रहें. उन्हें 1,02175 मत प्राप्त हुआ.
5. कांके विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश बैठा अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के जीतू चरण राम से मात्र 968 मतों से विजय रहें. उन्हें 1,33,499 मत प्राप्त हुआ.
अब जानते है सबसे अधिक वोट प्रतिशत पाने वाले प्रत्याशियों के नाम :
चाईबासा के झामुमो प्रत्याशी दीपक बरूआ इस सूची में सबसे उपर है. उन्होंने 64.89 फीसदी वोट हासिल हुआ. जबकि दूसरे स्थान पर मझगांव से झामुमो निरल पूर्ति है, जिनके पक्ष में जनता ने 60.96 फीसदी मतदान किया. तीसरे नंबर पर तोरपा से झामुमो प्रत्याशी सुदीप गुड़िया रहें, जिन्हें 59.76 फीसदी मतदान प्राप्त हुआ. वहीं, चौथे नंबर पर महेशपुर विधानसभा से झामुमो के स्टीफन मरांडी को 59.63 फीसदी तथा 5वें स्थान पर बरहेट से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 58.95 फीसदी मतदान प्राप्त हुआ.
सबसे कम फिर भी दम:
अब बात करते हैं सबसे मत मतदान प्राप्त के बाद भी अपनी बचाने में कामयाब होने वाले योद्धाओं की. इनमें सबसे पहला नाम मांडू से आजसू प्रत्याशी तिवारी महतो 31.85 फीसदी, नंबर दो पर विश्रामपुर से राजद प्रत्याशी नरेश सिंह 32.34 फीसदी, बरकट्ठा से भाजपा प्रत्याशी अमित यादव 32.77 फीसदी, कोडरमा से भाजपा प्रत्याशी नीरा यादव 33.69 फीसदी तथा ईचागढ़ से झामुमो की सविता देवी 33.9 फीसदी का नाम शामिल है.
बोकारो जिला में झामुमो प्रत्याशी को मिली सबसे बड़ी जीत :
बोकारो जिला के चार विधानसभा क्षेत्र में सबसे बड़ा अंतर के साथ गोमिया के झामुमो प्रत्याशी योगेन्द्र महतो ने 36,093 मतों से जेएलकेएम प्रत्याशी पूजा कुमारी को, दूसरा चंदनकियारी से झामुमो प्रत्याशी उमाकांत रजक ने 33,733 मतों से जेएलकेएम प्रत्याशी अर्जुन रजवार को, बेरमो से कांग्रेस प्रत्याशी जयमंगल सिंह ने 29,375 वोटों से जेएलकेएम जयराम महतो को तथा बोकारो विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी श्वेता सिंह ने 7207 मतों से भाजपा प्रत्याशी बिरंची नारायण को हरा कर जीत दर्ज की. बता दें कि बोकारो विधानसभा को पहली बार महिला विधायक के रूप में मिला है.