श्वेता सिंह की जीत से खुला जनता के लिए जनता का दरबार : शिव कुमार
Bokaro :
बोकारो विधानसभा में कांग्रेस नेत्री श्वेता सिंह की जीत से कार्यकर्ताओं का उत्साह दोगुना बढ़ गया है. ये बातें कुर्मीडीह स्टेशन रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय में शिव कुमार तिवारी ने कही. कहा कि बोकारो की जनता ने इस बार श्वेता सिंह को आशीर्वाद देकर दादा उर्फ स्व० समरेश सिंह के परिवार तथा कांग्रेस को जनसेवा का अवसर दिया है. वर्षों से बोकारो के लोग जनता दरबार से वंचित थें, जो कभी स्व० समरेश दादा के यहां लगा करता था. शिव कुमार तिवारी कहा कि इस जीत से एकबार फिर जनता दरबार खुलने की आश जगी है. जहां बोकारो जनता की परेशानियां व फरियादें सुनी जाएगी. जन समस्याओं का समाधान होगा.
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने इस जीत पर जश्न मनाते हुए, एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी. मौके पर श्याम नारायण तिवारी, गौरव तिवारी, रामविचार यादव, बी के यादव, उपेंद्र ठाकुर, पवन तिवारी, रवि तिवारी, अमित त्रिपाठी, गौतम ठाकुर, संजय ठाकुर, गब्बर, विकास झा, वीरेंद्र ठाकुर, अभिषेक त्रिपाठी सहित अन्य मौजूद थे.