गोमिया से एक तथा बेरमो विस क्षेत्र से दो ने किया नामांकन
गोमिया से संतोष कुमार नायक, बेरमो से भरत महतो तथा मोहन लाल साव ने भरा पर्चा
Bokaro :
निर्वाची पदाधिकारी 34- गोमिया विधानसभा क्षेत्र सह अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी के समक्ष निर्दलीय संतोष कुमार नायक ने सोमवार को नामांकन पर्चा दाखिल किया. इधर, निर्वाची पदाधिकारी 35- बेरमो विधानसभा क्षेत्र सह अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो तेनुघाट मुकेश मछुआ के समक्ष पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) के प्रत्याशी भरत महतो तथा लोकहित अधिकार पार्टी के प्रत्याशी मोहन लाल साव ने अपना-अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. ज्ञात हो कि 20 नवंबर, को इन विधानसभा क्षेत्र की जनता मतदान करेगी.