जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त की अध्यक्षता में AMF सेल के कार्यों की हुई समीक्षा बैठक 

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त की अध्यक्षता में AMF सेल के कार्यों की हुई समीक्षा बैठक 
इस खबर को शेयर करें...

Giridih:

जिला निर्वाचन पदाधिकारी, नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में विधानसभा चुनाव 2024 के निमित गठित AMF सेल के कार्यों व अन्य बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक समीक्षा किया गया. इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने समीक्षा करते हुए सभी कोषांगों के कार्यों की जानकारी ली. प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को अपने कर्तव्यों का जिम्मेवारीपूर्वक निर्वहन करने का निर्देश दिया. कहा कि निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें. साथ ही कलस्टर, मतदान केन्द्रवार मूलभत सुविधाएं (AMF), मतदान केन्द्रवार रूट चार्ट/मैप, वाहनों की उपलब्धता, कम्युनिकेशन प्लान, मतदान कर्मियों की रहने की सुविधा से जुड़े बिन्दुओं की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियेां को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया.

 

निर्वाचन आयोग के मैन्युअल का अक्षरशः करें पालन-

समीक्षा के क्रम में उक्त सभी कोषांगों के संबंधित नोडल ऑफिसर द्वारा किए जा रह कार्यों की जानकारी ली गई. अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग से उनके कोषांग संबंधी जारी मैन्युअल को अच्छी तरह से पढ़ने एवं कार्यों के दौरान निर्वाचन आयोग के सभी दिशा निर्देशों के अनुपालन करने का निर्देश दिया. वहीं, किसी भी प्रकार की कोई दुविधा होने पर अपने वरीय अधिकारियों के साथ समन्वय करने के उपरांत ही कार्य करने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी कोषांग आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने की बात कही, ताकि किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो. इस दौरान उप विकास आयुक्त, उप निर्वाचन पदाधिकारी, सभी संबंधित कोषांग के नोडल पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.

Loading

Prabhat Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *