अवैध खनन – परिवहन पर अभियान चलाकर करें अंचल स्तर पर प्रभावी कार्रवाई

अवैध खनन – परिवहन पर अभियान चलाकर करें अंचल स्तर पर प्रभावी कार्रवाई
इस खबर को शेयर करें...

जिला खनन टास्क फोर्स (डीएमटीएफ) समिति की बैठक में लिया फैसला

  • जिला खनन टास्क फोर्स कमेटी, अनुमंडल/अंचल कमेटी नियमित बालू घाटों/पत्थर खनन/क्रशर मिलों का करें निरीक्षण

 

Bokaro:

समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर बुधवार को अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी ने जिला खनन टास्क फोर्स समिति (डीएमटीएफ) की बैठक की। अपर समाहर्ता (एसी) ने बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों से पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की क्रमवार जानकारी ली। जिला खनन पदाधिकारी (डीएमओ) ने क्रमवार अनुपालन की जानकारी दी। इस क्रम में पिछली बैठक से अब तक जिला खनन टास्क फोर्स के सदस्यों द्वारा की गई कार्रवाई से अवगत कराया। कहा कि बालू, पत्थर, कोयला खनिज के कुल 86 वाहनों को जप्त, 11 के विरुद्ध प्राथमिकी एवं कुल 4.90 लाख जुर्माना वसूली किया गया है।

अवैध खनन-परिवाहन पर अंकुश लगाने का निर्देश- इस पर अपर समाहर्ता ने अनुमंडल पदाधिकारियों को निगरानी करते हुए अंचल स्तर पर अभियान चलाकर अवैध खनन – परिवाहन पर प्रभावी अंकुश लगाने को कहा। इसमें किसी भी तरह की कोई सुस्ती बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अपर समाहर्ता ने पत्थर खनन क्षेत्र/ क्रशर मिलों का भी औचक निरीक्षण करते हुए लीज क्षेत्र की मापी व अन्य नियमों का जांच करने को कहा। उन्होंने कहा कि अगली बैठक में यह समीक्षा होगी कि अंचल स्तरीय एवं अनुमंडल स्तरीय टास्क फोर्स द्वारा कितनी छापेमारी/कार्रवाई की गई। इसकी विस्तृत समीक्षा की जाएगी।

रेलवे और सीसीएल प्रबंधन भी कसेगी कमर- बैठक में उपस्थित क्षेत्रीय रेल प्रबंधक (एआरएम) एवं सीसीएल प्रबंधन के पदाधिकारियों को भी अपने स्तर से भी सुनिश्चित करने को कहा है कि उनके अधिग्रहित क्षेत्र में भी किसी तरह का अवैध खनन व परिवहन नहीं हो। ऐसे मामलों को लेकर स्वयं ठोस व्यवस्था करें साथ ही प्रशासन को भी इससे अवगत कराएं। बैठक में जिला खनन पदाधिकारी ने टास्क फोर्स के सदस्यों को सरकार के स्तर से दिए गए निर्देशों और जिले के खनन क्षेत्रों, बालू घाट, क्रशर आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने कोल कंपनियों को नॉन ऑपरेशनल कोल ब्लॉक/खनन पट्टा से संबंधित प्रतिवेदन कार्यालय को समर्पित करने को कहा। ताकि डेड रेंट एवं सरफेस रेंट निर्धारित किया जा सकें। अन्यथा विभाग पूरे लिज क्षेत्र का सरफेस रेंट निर्धारित कर भुगतान के लिए कार्रवाई करेगी। वहीं, कंपनियों को अपने क्षेत्र अंतर्गत रैट होल माइनिंग को बंद करने का अभियान चलाने को कहा। बैठक में कई अन्य बिंदुओं पर चर्चा कर जरूरी दिशा – निर्देश दिया।

ये थें मौजूद 

बैठक में क्षेत्रीय रेल प्रबंधक (एआरएम) आद्रा मंडल विनीत कुमार, सहा. वन प्रमंडल पदाधिकारी संदीप शिंदे, जिला खनन पदाधिकारी रवि कुमार सिंह, एसडीओ बेरमो मुकेश मछुआ, सीटी डीएसपी आलोक रंजन, चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह, बेरमो एसडीपीओ वी एन सिंह, सहायक जन संपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, सभी अंचलाधिकारी,विभिन्न कोयला कंपनियों के स्थानीय महाप्रबंधक, धनबाद/आद्रा रेल मंडल के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

Loading

Prabhat Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *