धनबाद सीनियर ने जीता सुभाष चन्द्र बोस वालीबॉल टूर्नामेंट

बोकारो रेलवे कॉलोनी स्थित सुभाष चन्द्र बोस मैदान में आयोजित डे नाइट वालीबॉल टूर्नामेंट कप पर धनबाद सीनियर टीम ने जीत दर्ज कर लिया। इस टूर्नामेंट में धनबाद सीनियर तथा जूनियर, बालीडीह चामुंडा, सेक्टर टू बीआईएसएस, वासेपुर धनबाद, मोंगिया स्टील गिरिडीह, सेक्टर 2 सिक्स स्टार, गणपति, एसी बोस रेलवे, एमपीएल कुमारधुबी, सेक्टर 9 एडवांस तथा राम रूद्रा टीम ने भाग लिया। ओपनिंग मैच गणपति तथा सिक्स स्टार के बीच खेला गया। वही फाइनल मैच धनबाद सीनियर तथा चामुंडा क्लब के बीच में खेला गया। धनबाद सीनियर टीम ने 2-1 से जीत लिया। बोकारो रेलवे क्षेत्रीय प्रबंधक विनीत कुमार खिलाड़ियों के पहुंच कर, खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। मौके पर टूर्नामेंट आयोजक समिति सुभाष चंद्र बोस क्लब के शुभम मल्लिक, अनिकेत, अंकित, रूडल्फ, आदर्श, मनोज, राहुल, सुजश भट्टाचार्य, सपन मल्लिक, असीत मांझी, राजू वर्धन सहित अन्य मौजूद थे।