अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुए त्रिवेणी महथा
Bokaro:
बोकारो विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों के सैकड़ों युवा काँग्रेस व वर्तमान हेमंत सरकार की गलत नीतियों और विधायक के निराशाजनक कार्यों से तंग आकर भाजपा में शामिल हुए. बोकारो विधायक सह भाजपा प्रत्याशी बिरंची नारायण ने नए सदस्यों को भाजपा का पट्टा पहनाकर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. इस अवसर पर स्थानीय युवाओं ने भाजपा प्रत्याशी बिरंची नारायण का स्वागत ढोल बाजे के साथ किया. भाजपा प्रत्याशी बिरंची नारायण ने कहा यह एकजुटता ही बदलाव का संकेत है. हम सभी मिलकर बोकारो विधानसभा में विकास के नए रास्ते पर चलेंगे. भाजपा हमेशा विकास और सेवा के लिए प्रतिबद्ध है, हम इस विश्वास के साथ आगे बढ़ेंगे कि सभी के सहयोग से हमारी योजनाएँ धरातल पर उतरेंगी.
काँग्रेस पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल होने वालों में त्रिवेणी महथा कि यहां की संख्या दर्शाती है कि स्थानीय जनसमुदाय अब बदलाव की ओर अग्रसर है. वे भाजपा के साथ मिलकर एक नई शुरुआत करने के लिए तैयार हैं. भाजपा, बोकारो विधानसभा में विकास की नई दिशा में कदम बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है. हम इस दिशा में सभी से सहयोग की अपेक्षा करते है.
ये हुए शामिल –
इस अवसर पर संजय त्यागी, विधानसभा संयोजक कमलेश राय, मुकेश राय, विक्की राय, सुनील मोहन ठाकुर, ब्रज दुबे मौजूद थे. कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थामने वालों में त्रिवेणी महथा, मिथुन महथा, शेखर महथा, सदानंद महथा, पंकज महथा, अरविन्द महथा, गौतम महथा, उत्तम महथा, सुबोध महथा, जयदेव महथा, माणिक महथा, रूपनाथ महथा, शुबल महथा, सुशांत चंद्रा, बाणेश्वर सेन, विशाल रजवार, विक्की रजवार, गौरीनाथ रजवार, विश्वनाथ रजवार, भोला रजवार, इंद्रजीत रजवार, उत्तम रजवार, दुरहधन रजवार, हराधन रजवार, शिबू रजवार, निमय रजवार, सुशील रजवार, उदय रजवार, कमल रजवार, गुड्डु रजवार, विक्रम पांडेय, रमेश दास, ललित दास, सागर दास, बलराम दास, मुकुल दास, रंजीत दास,भगत दास, सूरज दास, मनोज दास, दीपक दास, संजीत प्रमाणिक, निमय गोप, विकास तिवारी, अजय रजवार, सागर गोप, तरूण कुमार, डबलू गोराई, किशोर माथो, विक्रम कुमार, जयजीत विश्वकर्मा, मुकेश गोप, कार्तिक गोप, प्रफुल गोप, सुरेश गोप, नितेश गोप, बानू गोप, वीरू गोप, विकाश गोप, आजाद गोप, जन्मेजय गोप, अजय गोप, महादेव गोप, राहुल शर्मा, दिनेश रजवार आदि शामिल है.