गर्भवती महिलाएं 11 निजी अल्ट्रासाउंड क्लिनिकों में निःशुल्क करा सकेंगी अल्ट्रासाउंड
पिछले दिनों निजी क्लिनिकों के साथ स्वास्थ्य विभाग ने किया था एमओयू
निजी क्लिनिकों द्वारा आना-कानी करने पर की होगी कार्रवाई, गर्भवती महिलाओं को नहीं करें परेशानः उपायुक्त
निजी क्लिनिकों को सीधे विभाग की ओर से दिया जाएगा 425 रु. प्रति अल्ट्रासाउंड
उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर झारखण्ड सरकार की सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम अंतर्गत गर्भवती महिलाओं का निःशुल्क अल्ट्रासाउंड जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग ने पिछले दिनों जिले के विभिन्न निजी अल्ट्रासाउंड क्लिनिकों के साथ एमओयू किया था। अब सदर अस्पताल के अलावा निम्न निजी क्लिनिकों के माध्यम से भी गर्भवती महिलाएं अल्ट्रासाउंड निःशुल्क करा सकती है। उनके जांच का भुगतान सीधे विभाग द्वारा निजी क्लिनिकों को 425 रु. प्रति अल्ट्रासाउंड किया जाएगा।
उपायुक्त ने निजी क्लिनिकों द्वारा अल्ट्रासाउंड करने में किसी तरह की आना-कानी करने एवं गर्भवती महिलाओं को परेशान करने की शिकायत प्राप्त होने पर कार्रवाई करने की बात कहीं है। उन्होंने क्लिनिक संचालकों को बेवजह गर्भवती महिलाओं एवं उनके परिजनों को परेशान नहीं करने की बात कहीं है।
सदर अस्पताल बोकारो के साथ निम्न निजी क्लिनिक/अस्पतालों के साथ निःशुल्क अल्ट्रासाउंड जांच (सेवा) के लिए एमओयू किया गयाः-
लाईफ लाईन अस्पताल, चास बोकारो – 8826277899
कल्याण डाग्नेसटिक एण्ड इमेजिंग सेन्टर, पेटरवार – 9503292309
एन०एम० मेमोरियल अस्पताल, गोमिया – 7004564356
एण्डवास डायग्नोस्टिक सेन्टर, सिटी सेंटर, सेक्टर 04, बोकारो – 9525291414
न्युरो स्कैन डायग्नोस्टिक, फुसरो,बेरमो – 8407801001
डिजिटल डायग्नेस्टिक सेन्टर, सिटी सेंटर, सेक्टर 04, बोकारो – 9123159732
निरोग हेल्थ केयर सेन्टर, सेक्टर 04, सर्कस मैदान, बोकारो – 7004803532
भारत अल्ट्रासाउंड, नावाडीह बोकारो – 7004703770
माँ शारदे एडवांस अल्ट्रासाउण्ड सेन्टर, गोमिया – 9503292309
माँ मनसा अस्पताल, जैनामोड़ – 8757101068
चेस्ट अस्पताल (अल्ट्रासाउण्ड केन्द्र), जैनामोड़ – 9431036328
सिविल सर्जन ने इस बाबत सभी संबंधित केंद्र संचालकों/निदेशकों को वर्णित शर्त के अनुसार गर्भवती महिलाओं को नि:शुल्क अल्ट्रासाउंड की सुविधा सुनिश्चित करने संबंधित पत्र जारी किया है। इसको लेकर सभी प्रभारी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारियों (एमओआइसी)को भी आवश्यक कार्रवाई को कहा है।